ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। तीन राज्यों से घिरा विंढमगंज थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के बाद से सवारी ट्रेनो का ठहराव नहीं होने के कारण क्षेत्रीय ग्रामीणों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार रेलवे के उच्चाधिकारियों समेत विंढमगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ठहराव से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा था परंतु आज तक ठहराव नहीं हो सका। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ बुल्लू, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, संजीत गुप्ता, संजीव गुप्ता की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के कार्यों के

दौरे पर आए राज्यसभा सांसद रामसकल से मुलाकात कर ट्रेन के ठहराव की मांग पूरे जोरों के साथ की है। राज्यसभा सांसद रामसकल से मुलाकात के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ बुल्लू ने कहा कि सांसद से मुलाकात में बताया गया कि विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र समेत झारखंड राज्य के कई गांव के ग्रामीण जनता को यात्रा करने के सुविधा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर पुर्व में रुक रही सवारी ट्रेनों का ठहराव कोरोना काल के बाद से नहीं रुकने के कारण परेशानियों का सामना को देखते हुए ठहराव के लिए मांग किया गया है। विंढमगंज रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण व सुंदरीकरण हो जाने से रेलवे स्टेशन अपने आप में सुंदर व खूबसूरत दिख रहा है परंतु इस स्टेशन पर पर पटना लिंक एक्सप्रेस, त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कराए जाने के लिए सांसद को अवगत कराया गया है।ताकि ग्रामीण लोग आसानी से अपनी यात्रा कर सके। वर्तमान समय में उक्त ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण रोड मार्ग पर चलने वाली बसों से यात्रा करने में भारी भरकम पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं जिससे ग्रामीण, छात्र-छात्राओं, इलाज कराने वाले मरीज काफी परेशान हो गए। इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए ट्रेनों का ठहराव सांसद के द्वारा जल्द कराए जाने की बात पर खुशी जाहिर की है आश्वासन के बाद क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal