जगदीश गिरीश तिवारी।
डाला(सोनभद्र)चोपन थाना क्षेत्र के नेटियाडांड पतगढी़ गांव में नहाने गए किशोर की बंधी में डूबने से मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे ग्रामीण किशोर दो तीन की संख्या में गांव के समीप लबालब पानी से भरी बंधी में नहाने गए थे उसी दौरान गहरे पानी में जाकर मुकेश कुमार उम्र 14 वर्ष पुत्र बहादुर गोंड निवासी नेटियाडाड पतगडी डूबने लगा जिसकी सूचना अन्य लड़कों द्वारा ग्रामीणों को दिया गया आनन फानन में बंधी में कुदकर ग्रामीणों ने किशोर को बाहर निकालकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस, प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चोपन थाना एस आई त्रिभुवन राय, क्षेत्रीय लेखपाल ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal