चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति का दिलाया भरोसा
सोनभद्र(सीके मिश्रा/सर्वेश कुमार) राबर्ट्सगंज नगर में दूषित पेयजलापूर्ति किए जाने के विरोध में गुरुवार को नगर पालिका परिषद के चेयरमैन से मिल कांग्रेसियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद के नेतृत्व में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने नगर में गंदा व दूषित पेयजल आपूर्ति किए जाने के विरोध में नगर पालिका चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदूषित पानी का नमूना बोतल में लेकर नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को सौंप विरोध प्रदर्शन किया और तत्काल शुद्ध
पेयजल आपूर्ति कराए जाने की मांग की । ज्ञापन में मांग की गई के नगर के विभिन्न मोहल्लों में लगातार गंदा कीचड़ युक्त बदबूदार दूषित पानी आपूर्ति की जा रही है जिससे नगर के आम लोगों में डायरिया, मलेरिया, पीलिया और विभिन्न संक्रामक बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं परिणाम स्वरूप नगरवासी काफी परेशान है। उपरोक्त संदर्भ में नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने तत्काल पेयजल आपूर्ति ठीक किए जाने का आश्वासन दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी से दो टूक कहा कि अगर 3 दिन के भीतर शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है तो पार्टी के कार्यकर्ता नगर पालिका परिषद के विरोध में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके शहर अध्यक्ष एवं पूर्व जिला कार्यवाहक अध्यक्ष के साथ ही जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान शहर उपाध्यक्ष इंजीनियर शिव प्रसाद यादव, जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा, शहर महासचिव शंकरलाल भारती,वार्ड नंबर 13 के वार्ड अध्यक्ष आजम खान, सरफराज अहमद, नगर पालिका के सभासद गप्पू जायसवाल आदि उपस्थित रहे l