सोनभद्र।कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर श्री प्रेम शंकर राम खंड शिक्षा अधिकारी नगवा द्वारा एक दर्जन फलदार पौधों को रोपित किया गया. अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के उपलक्ष में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने विद्यालय प्रांगण में अमरूद बेल कटहल आंवला अनार बेर आम का पौधरोपण श्री जय प्रसाद चौरसिया प्रधानाध्यापक एवं डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह “महादेव” ब्लॉक स्काउट शिक्षक के साथ किया. इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वृक्ष है तो जीवन है इसलिए हम सबको वृक्ष लगाकर उन्हें संरक्षित करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी भी उस का लाभ ले सके और हरियाली से मन को सकून और शांति मिलती है. डॉ बृजेश महादेव स्काउट मास्टर ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम रखा गया था जिसमें वृक्षारोपण भी शामिल था और आज खंड शिक्षा अधिकारी नगवा द्वारा संपन्न हुआ. जहां है हरियाली वहां है खुशाली ओ आदर्श मानते हुए डॉ बृजेश ने हरियाली आंदोलन के माध्यम से हजारों पौधों को रोपित एवं संरक्षित किए है. प्रधानाध्यापक महोदय ने कहा कि बाउंड्री वाल के अभाव में विद्यालय कैंपस में पौधे संरक्षित नहीं हो पाते हैं फिर भी प्रयास रहता है कि विद्यालय में हरियाली कायम रहे. अंत में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को गिलोय का पौधा भेंट किया गया. इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता ज्ञानेश त्रिपाठी दीपक मौर्य पवन सिंह रमेश कुमार ने भरपूर सहयोग किया. बीईओ द्वारा कक्षा शिक्षण के माध्यम से बच्चों की प्रगति का अवलोकन किया गया और रोचक गतिविधि के माध्यम से निपुण भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के संकल्प को दोहराया गया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal