झारखंड बार्डर पर इंस्पेक्टर व पीएसी के जवानों ने किया कांबिंग

विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। झारखंड के बार्डर क्षेत्र के बरखोरहा व धरतीडोलवा गांव के जंगल से सटे कस्बे मे नक्सलियों के गतिविधियों को लेकर पुलिस अधीक्ष के दिशा-निर्देश पर आज गुरुवार को थान प्रभारीनिरीक्षक सूर्यभान के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ बार्डर क्षेत्र से लगे जंगलों में सघन कांबिंग किया। कांबिंग के

दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों व चरवाहों से जंगल में मुलाकात के दौरान कहा कि सभी लोग भयमुक्त रहें और किसी भी अजनबी आदमी को जंगल के रास्ते में आते जाते संदिग्ध लगता हो तो ग्रामप्रधान ,चौकीदार को आवश्य बताएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपने घरों में, गांव में शरण न दें अगर कोई भी अपरिचित व्यक्ति आता है अथवा किसी भी प्रकार का कोई प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना तत्काल गांव के चौकीदार या हमारे मोबाइल नंबर पर दें।

Translate »