डाला-सोनभद्र (जगदीश/गिरीश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को स्थानीय नगर के नई बस्ती समेत विभिन्न स्थानों पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। नई बस्ती में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के

नेतृत्व में गलियों कि विधिवत साफ सफाई कर कचरा उठाकर उसका निस्तारण कराया गया। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा प्रयास करना चाहिए कि हमारा नगर साफ सुथरा रहे, गंदगी का निस्तारण नियत स्थान पर ही करें ताकि स्वच्छता कर्मियों को सफाई करने में आसानी हो इससे स्वच्छता कर्मियों का भी सहयोग हो जाएगा। कहा कि मानव जीवन का स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है अगर स्वच्छता को वास्तव में जन-जन तक

पहुंचाने का काम किसी ने किया है तो वह हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, उनके जन्मदिन पर भाजपा द्वारा एक उत्सव के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जनपद समेत सभी मंडलों में किया जा रहा है। इस दौरान नीरज द्विवेदी, विशाल कुमार, रिशु जायसवाल, पिंटू मोदनवाल आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal