
अनपरा।क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल और अनपरा एसएचओ भैया एसपी सिंह ने मय हमराही ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने बैंक कर्मियो से सीसीटीवी कैमरे को हमेशा रिकार्डिंग मोड में रखने व बिना किसी कार्य के बैंक के अंदर या बाहर घूम रहे लोगों को तुरंत हटाने का निर्देश गार्ड को दिया। उन्होने कहा कि संदिग्ध लोगो की सूचना तुरंत पुलिस को दे। वहा मौजूद ग्राहको से कहा कि किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन संबंधी कोइ भी सहायता न ले। भैया एसपी सिंह ने एटीएम का निरीक्षण किया। उन्होने ग्राहको को जागरूक करते हुये कहा कि बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए बैंक कर्मियो से संपर्क करे। आजकल साइबर क्राइम की घटनाये बढ़ रही है, इसलिये किसी को भी अपना खाता नंबर,आधार नंबर इत्यादि जानकारी न दे। बैंक कभी भी अपने ग्राहकों से फोन के माध्यम से कोइ जानकारी नहीं मांगता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal