ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरा में आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रोस्टर के हिसाब से ग्राम समाधान दिवस समापन के बाद लगभग 1:00 बजे मौजूद ग्रामीण रामाशंकर कुशवाहा व उनकी पत्नी चंद्र कली देवी व ग्राम प्रधान समेत कई लोगों के बीच तू तू मैंने व मारपीट की घटना घटी। जिससे आहत होकर चंद्रकली देवी ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम समाधान दिवस में मजदूरी से संबंधित भुगतान मांगने व पुराने विवाद को लेकर ग्राम प्रधान रामनाथ भुइँया व प्रभुनाथ भुईया, राजकुमार, सुरेंद्र भुईयां के द्वारा ग्राम प्रधान के शहपर हमारे पति को मां बहन
की भद्दी भद्दी गाली गलौज के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट करने लगे बीच-बचाव के दौरान हम प्रार्थिनी को भी चोट लगी है जिस पर उचित कार्रवाई की जाए। वही सेल फोन पर ग्राम पंचायत सचिव राकेश यादव ने कहा की ग्राम समाधान दिवस 10:00 से 12:00 तक डुमरा ग्राम पंचायत में लगाया गया था जिसमें मनरेगा की मजदूरी के भुगतान नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश था। समाधान दिवस के बाद ग्रामीणों व प्रधान में कुछ तू तू मै मै हुआ है मोबाइल के माध्यम से हमें भी पता चला है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुर्यभान ने कहा की ग्राम प्रधान को भी बुलाया गया है दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद जांच करके उचित कार्रवाई किया जाएगा वही ग्राम प्रधान रामनाथ भुईया ने सेल फोन पर बताया कि कुछ लोग दूसरे के बहकावे में आकर मजदूरी को लेकर विवाद कर रहे थे।सैकड़ो की संख्या था मारपीट नही हुआ है।आरोप निराधार हैं।