सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने जिला पंचायत पूर्व सदस्य बाल्केश्वर सिंह उर्फ बांके सिंह ने जनपद सोनभद्र से संबंधित समस्याओ से अवगत कराया।
राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ को बताया कि अनपरा तापीय परियोजना की अस्थाई भूमि पर परियोजना में कार्यरत श्रमिकों को बेदखल न किया जाय, मुख्य मंत्री ने कहा कि उन्हें फिल्हाल कत्तई बेदखल नहीं किया जायेगा, जब परियोजना को उक्त भूमि की आवश्यकता पड़ेगी तो श्रमिकों को वहीं पर आवास बनाकर उपलब्ध कराया।
मुख्य मंत्री ने कहा कि जनपद सोनभद्र के विकास के लिए तथा सड़कों के निर्माण के लिए वन विभाग को अनापत्ति जारी करा कर कार्य को संपादित कराया जाएगा। नवसृजित अनपरा नगर पंचायत में विकास जैसे सड़क, बिजली, पानी व संपर्क मार्ग के कार्य हेतु विशेष राशि आवंटित की जाएगी, यही नहीं अनपरा नगर पंचायत के रहवासियों परियोजना में कार्यरत संस्थानों में नौकरी में विशेष वरीयता देने का भी आश्वासन दिया।
राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड व बाल्केश्वर सिंह ने मुख्य मंत्री को अवगत कराया कि पर्याप्त मात्रा में वर्षा न होने से जनपद सोनभद्र सूखा की चपेट में आ गया है। मुख्य मंत्री ने कहा कि सूखे की स्थिति को देखते हुए सारे राजस्व की वसूली रोक दी गई है तथा जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। नेता द्वय ने बताया कि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद सोनभद्र के लिए विशेष संवेदनशील दिखे और यहां के विकास का पूरा ध्यान रखने आश्वासन दिया।