चोपन (सोनभद्र)। स्थानीय नगर क्षेत्र के गढ़ईडीह में नवनिर्मित एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर का लोकार्पण रविवार को चेयरमैन फरीदा बेगम ने किया। इस सेंटर में विशेष मशीनों द्वारा नगर के कूड़े कचरे को रिसाइकिल कर प्लास्टिक, रबड़, पॉलीथिन, लोहा, कांच और कागज को अलग अलग कर महीन दानों के आकार का बनाकर पैकिंग कर के विक्रय किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को चेयरमैन ने
बताया कि यह प्लांट लगने से जहां नगर की आय बढ़ेगी वहीं दूसरी तरफ प्लास्टिक के कूड़े से प्रदूषण फैलने का खतरा भी नहीं रहेगा। आगे कहा कि सेन्टर के माध्यम से नगर में होने वाले कचड़े का सही निस्तारण हो सकेगा। उन्होंने नगरवासियो से अपील की है कि कचरे को इधर-उधर न फेंके। कचरे को कूड़ेदान में ही डाले। नगरवासी अपने घर में दो कूडे़दान रखकर सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रखे। कचड़ा कचड़े के वाहन में ही डाले। सभी के जागरूक होने व सहयोग करने से ही नगर साफ एवं स्वच्छ बन सकेगा। चेयरमैन प्रतिनिधि
उस्मान अली ने बताया कि सेंटर में कचरे को लाकर सूखे व गीले कचरे को अलग किया जाएगा। उसके बाद सूखे कचरे पॉलीथिन व ठोस कचड़े की छटनी कर उसको रिसाइकिलिंग के लिये भेज दिया जाएगा। इसके बाद हरे एवं गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी। सूखे कचरे को मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी मेें अलग-अलग करके उपयोगी बनाया जाएगा। जिससे कि सूखे कचरे से आय का साधन भी बढे़गा। वही चेयरमैन के द्वारा प्रितनगर में सड़क व नाली का भी लोकार्पण किया गया। सड़क व नाली के बनने से मोहल्लेवासियों में हर्ष व्याप्त है। इस मौके पर सुनील तिवारी, सभासद प्रतिनिधि राजन जायसवाल, सभासद महेंद्र केशरी,लिपिक अंकित पाण्डेय,जीतू सिंह, दयाशंकर मौर्य,जहाँगीर खान,अंकित अग्रवाल,राधारमण पाण्डेय, नीरज जायसवाल, मुन्ना,भूपेन्द्र सिंह, संतोष वर्मा, शिवम अग्रवाल, रमेश गोड़, रोबिन सिंह,धनन्जय श्रीवास्तव,जसवंत सिंह व मिडियाकर्मी भी मौजूद रहे।