
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य का विवरण दिनांक: 16.09.2022
01.यूपी एसटीएफ़: उ० प्र०एसटीएफ द्वारा मुंबई (महाराष्ट्र) से ऑनलाइन लॉटरी को संचालित करने वाले गिरोह को सॉफ़्टवेयर उपलब्ध कराने वाला वांछित अभियुक्त लव गुप्ता पुत्र अनंत राम गुप्ता निवासी फ़्लैट नंबर 1002 टावर नंबर A-1 गुलमोहर ग्रीन्स अपार्टमेंट थाना बिठूर कानपुर कमिश्नरेट को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.अभियुक्त के क़ब्ज़े से 01 लैपटॉप 01 मोबाइल फ़ोन 01 आधार कार्ड बरामद किया है.
02.जनपद कौशांबी: थाना महेवाघाट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर यमुना ब्रिज के महेवाघाट के पास से 10 शातिर अष्टधातु मूर्ति चोर अभियुक्तगण– उस्मान उल्ला उर्फ़ चाँद बाबू ,राम किशोर विश्वकर्मा ,मुसद्दर, ननका ,नीरज विश्वकर्मा, राम प्रसाद विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार ,बाबूजी सोनकर ,संतोष कुमार पटेल व विपिन कुमार शुक्ला ,को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से अमूल्य धरोहर की 01 प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति वज़न 62 कि.ग्रा.क़ीमत क़रीब 85 करोड़ रुपया व 01अष्ट धातु की टूटी हुई मूर्ति वज़न 46 कि.ग्रा.क़ीमत 10 करोड़ रुपये व 06 मोबाइल फ़ोन बरामद किये गये हैं.
03.जनपद मथुरा: थाना वृंदावन व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 10 वर्षों से फ़रार 15,000 ₹ ईनामियां अभियुक्त राधेश्याम पुत्र मलखान सिंह निवासी नगला कीकी थाना जैत जनपद मथुरा को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.अभियुक्त के क़ब्ज़े से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
04.जनपद गाजियाबाद: थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लालबाग जंगल से पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण वसीम पुत्र वाजुउद्दीन निवासी मसूरी जनपद गाजियाबाद गोली लगने से घायल होकर अपने 02 साथियों सुहेल निवासी गाजियाबाद व प्रमोद उर्फ विशाल जनपद बागपत को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा कारतूस 02 मोटरसाइकिलें लूट की 01 सोने की अंगूठी 02 कुंडल सोने के लुटे हुए 01 चाकू बरामद किया गया है.
05.जनपद रायबरेली: थाना भदोखर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुचरिया तिराहा से 25,000 ₹ ईनामियां गैंगस्टर अभियुक्त तुलसीराम पुत्र महराजदीन निवासी पूरे फजा मज़रे भाव थाना भदोखर जनपद रायबरेली को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
06.जनपद भदोही: थाना गोपीगंज पुलिस द्वारा कठौता ओवरब्रिज पश्चिमी से 03 अंर्तराज्यीय अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण मल्खान सिंह . अमरीश मौर्या व गजेंद्र मौर्या को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से 607 पेटी अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू व्हिस्की कीमत 55 लाख व 01 ट्रक बरामद किया गया है.
07.जनपद मथुरा थाना राया व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पिरसुवा बंबा अलीगढ़ रोड थाना राया से 04 शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण चाँद बिलोच , फ़िरोज़ ख़ान ,मोहम्मद इरशाद व अनवर हुसैन को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से 77 कि.ग्रा.गांजा क़ीमत 12 लाख रुपया व 01 होंडा सिटी कार बरामद किया गया है.
08.जनपद शाहजहाँपुर: थाना मदनापुर व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कांट तिराहे पर चेकिंग के दौरान अंर्तराज्यीय 04 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण-सौरव ,शिवम ,अंकित ,समीर को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है .अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से 07 मोटरसाइकिलें 02 चाक़ू 02 मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए हैं .
09.जनपद बिजनौर: थाना हीमपुर दीपा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मसीत गाँव तिराहा के पास से 15,000 ₹ इनामियां गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त वाजिद निवासी तोहफ़ा आपूर्ति थाना हल्दौर जनपद बिजनौर को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
10.पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर: थाना दादरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पल्ला नहर के पास शहज़ाद कबाड़ी के गोदाम से 02 मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण दीपक व शहज़ाद उर्फ़ सोनू को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है.अभियुक्तगण के क़ब्ज़े से 02 कुंटल 10 कि.ग्रा.ग़ांज़ा क़ीमत 25 लाख रुपया 01 स्विफ्ट कार 01 आयशर कैंटर वाहन बरामद किया गया हैं.
11.जनपद ग़ाज़ीपुर: थाना मुहम्मदाबाद व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर अभियुक्त मुख़्तार अंसारी गैंग के 02 सक्रिय सदस्य अभियुक्तगण काजू उर्फ़ शहनवाज़ उर्फ़ काजू क़ुरैशी व अफजाल अंसारी द्वारा अपराधिक कृत्य से धन लाभ प्राप्त कर अर्जित की गई अचल संपत्ति भूमि को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत मूल्य करीब 02 करोड़ 50 लाख की अचल संपत्ति भूमि को कुर्क किया गया है.
12.जनपद बिजनौर: थाना नजीबाबाद पर दर्ज वर्ष 2017 में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के मुक़दमे में थाना नजीबाबाद पुलिस व मॉनीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद बिजनौर द्वारा अभियुक्त पंकज पुत्र नरेश निवासी बॉस खेड़ी थाना नौगांव सादात जनपद अमरोहा को दोष सिद्ध पाए जाने पर 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 01लाख रुपये के अर्थदंड की सज़ा सुनाई गयी है.
13.जनपद जौनपुर: थाना खेतासराय पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा जिलाधिकारी के आदेश पर 02 शातिर गौ तस्करों अभियुक्तगण दिलशाद व आज़ाद निवासीगण रानी मऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर द्वारा गौ तस्करी व अपराधिक कृत्यों से धन लाभ प्राप्त कर अर्जित की गई चल संपत्ति क़ीमत 24 लाख 10,000 ₹ की धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal