विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। विकासखंड दुद्धी के न्याय पंचायत बूटवेढवा में संचालित कमपोजिट विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा एवं हिंदी दिवस पर विविध कार्यक्रम कराया गया। विद्यालय के बच्चों सहित समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने को लेकर विद्यालयों में 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता दिवस पखवाड़ा मनाया गया । बच्चों को स्वच्छता का
शपथ दिलाई गई विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई के साथ-साथ हैंड वॉश से हाथ धोने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया, 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया, इस दिवस पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।छोटे बच्चों को सुलेख प्रतियोगिता कराया गया।जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। अंत में प्रतियोगिता में अच्छा
प्रदर्शन करने वाले बच्चों में फरजाना, प्रिया,शिवांगी, ऋषिकेश, रिया, हर्ष कुमार, प्रशांत, महक, सावरीन, वैष्णवी केसरी, उजमा परवीन, शिवराज, संजना मौर्य, कोमल, अंश राज, स्नेहा, तनु, अनीशा जायसवाल, प्रतीक, प्रशांत एवं विराज गुप्ता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक
राज कमल ने बताया कि स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। अतः मानव को हर तरह से स्वच्छता में रहना बहुत ही आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक अंजू रानी, शालिनी कुमारी, श्वेता जयसवाल, अनुराग तिवारी, पद्मावती देवी, संगीता एवं चंचला कुमारी ने विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान किया।