हिंदुत्व जगाने निकले साइकिल यात्रा उत्तर प्रदेश छोटे से गांव अलीगढ़ से

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। उत्तर प्रदेश अलीगढ़ से साइकिल से भ्रमण के लिए निकले 23 वर्षीय राहुल चौहान को चोपन कस्बे सोनेश्वर महादेव मंदिर मे पहुंचे। यहां पर युवाओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। उत्तर प्रदेश प्रांत के जनपद अलीगढ़ के गांव शारथा निवासी राहुल चौहान को अपने गांव से साइकिल पर गृहस्थी का सामान व 25 सौ रुपये लेकर निकले थे। उन्होंने बताया कि इस कोरोनाकाल में जब उन्होंने स्वयं प्रकृति के महत्व को जाना तो मन में आया कि क्यों न

खुद से इंसानियत को कायम रखने की शुरुआत की जाए। बस इसी सोच और इरादे के साथ साइकिल से उत्तर प्रदेश भ्रमण पर निकल पड़े। एक दिन में वह 150 किमी की यात्रा साइकिल से तय करते हैं। सूरज ढलते ही मंदिर, गुरुद्वारा व किसी के घर में आसरा ले लेते हैं। साइकिल के पीछे (मानवता हिंदुत्व सबसे बड़ा धर्म) पोस्टर लगाया हुआ है। कस्बा निवासी ग्रामवासी सेवा आश्रम से राजेश अग्रहरी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चोपन बैरियर पर स्वागत किया प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद चोपन नगर उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश पांडे गुरु, एबीवीपी जिला सह संयोजक मनमोहन निषाद , विकास,अमित गुप्ता आर्यन दुबे, कमलेशनंद, धर्मेंद्र दुबे ने स्वागत किया।

Translate »