सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली चौक फ्लाइ ओवरब्रिज पर यातायात प्रभारी की गाड़ी पीछे से एक ट्रक में घुस गई। जिसमें ड्राइवर जमील अहमद खान गभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए निजी वाहन से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार यातायात प्रभारी प्रमोद यादव के सरकारी गाड़ी का ड्राइवर जमील अहमद खान 55 पुत्र स्व. सागीर सरकारी गाड़ी में तेल लेने के लिए गए हुए थे। वापसी के दौरान बढ़ौली चौक ओवरब्रिज के ऊपर एक ट्रक में पीछे से भयंकर भिड़ंत हो गई। घटना के समय गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही थे और दर्द से कराह रहे थे। रास्ते से गुजर रहे पत्रकार विकास द्विवेदी ने अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल भर्ती कराया। इधर इस बात की खबर लगते ही सीओ राजकुमार त्रिपाठी, आरआई पुलिस लाइन व अन्य स्टॉफ जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने दोनों वाहनों को कोतवाली में खड़ा कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal