
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के महुआंव खुर्द प्राथमिक विद्यालय जर्जर भवन आज भी अपने भाग्य पर आंशु बहा रहा है। इस वर्षाकाल में भी टपकते छत, टुटे फर्श, टुटे खिड़की, दरवाजों के साथ जर्रजर भवन नींव छत के नीचे आज के नन्नीहाल कल के भविष्य पढ़ने के लिए विवश हो गये है। आज तक जर्रजर भवन के मरम्मत तक कराने के साथ सम्पर्क मार्ग तक नहीं बनवाया गया। आज भी प्राथमिक विद्यालय भवन अपने भाग्य पर आंशु बहाने के लिए विवश हो गया है। विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को आज भी इन्हें सुध नहीं है। उक्त सम्बन्ध में विशाल यादव, अमरनाथ, बलबीर , अशोक, विश्वकर्मा, विनोद, रविन्द्र सिंह, आलोक पांडेय इत्यादि लोगों ने बताया कि जर्रजर भवन, टपकते छत, फर्श के साथ खिड़की दरवाजे, ब्लैक बोर्ड भी खराब है। विद्यालय भवन तक जाने के लिए रास्ता नहीं है छोटे बच्चे खेत के मेढ़ के सहारे जाते हैं। आए दिन पानी में गिरने के साथ बच्चों के पाठ्य-पुस्तक भी भीग जाती है। इन सभी समस्याओं के साथ लगा हैण्ड पम्प भी प्रदूषित जल के साथ गंदा पानी पीने के लिए भी विवश हो गये है जो बच्चे पेंट के साथ अन्य रोग से पीड़ित हो रहें हैं।

उक्त सम्बन्ध में प्रधानाध्यापिका रूमी परदिन ने बताया कि इसके संदर्भ में व्हाट्सएप के माध्यम से जब भी रिपोर्ट मांगी जाती है मैं हमेशा यहां की जर्जर व्यवस्था के बारे में दिया है लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए कोई पहल नही की गई।

इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थलिय निरिक्षण कराकर विद्यालय के जीर्णोद्धार व रास्ते की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal