
बीजपुर(सोनभद्र) बुधवार की दोपहर एनटीपीसी रिहंद के आवासीय परिसर की सुरक्षा में तैनात पूर्व सैनिक सुरक्षा गार्ड ने तीन मंजिला इमारत से छलांग लगा दी मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया आनन फानन में उसे रिहंद चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।जानकारी के अनुसार गढ़वाल उत्तराखंड निवासी गोविंद राम(38)पुत्र गंगा राम पिछले तीन दिन पहले निजी सुरक्षा एजेंसी में काम करने रिहंद आया था वो दो दिन से आवासीय परिसर की सुरक्षा में रात्रि ड्यूटी में तैनात था बुधवार की सुबह उसने चक्कर आने की बात अपने साथियों को बताई तो उसे रिहंद चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज के बाद उसे वापस भेज दिया गया ।अरावली गेस्ट हाउस आने के बाद साथियो ने उसे गढ़वाल के ही कमल कुमार कनोजिया के साथ उसके कमरे में उसे शिफ्ट कर दिया ताकि उसका ख्याल रखा जा सके दोपहर में कमल कुमार कनोजिया सो गया उसी समय गोविंद राम ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।निजी सुरक्षा एजेंसी के एसओ विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि वो तीन दिन पहले ही आया था वो कुछ मानसिक तनाव में था छलांग लगाने के कारणों का पता नही चल पाया उसके परिजनों को मामले की सूचना दे दी गयी है वही मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal