दुर्घटना को आमंत्रण देता गढ्ढा युक्त चुर्क रेलवे स्टेशन मार्ग

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र। रेलवे मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है अगर आप चुर्क रेलवे मार्ग पर चल रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें आगे गड्ढे है सम्भलकर चलना सड़क पर बना गड्ढे आपके लिए दुर्घटना का आमंत्रण कर रहा है। आपको बता दें कि इस मार्ग पर लगभग हजारों की संख्या में राहगीरों का आवागमन है लगभग 6 गांव की जनता व छात्र और छात्रा भी चुर्क मे पढ़ाई करने के लिए आते हैं चुर्क रेलवे मार्ग पर 2 विद्यालय भी है जिसमें पढ़ने वाले छात्र जो प्रतिदिन इसी रास्ते से आवागमन है नगर पंचायत चुर्क घर्मा के वार्ड नंबर 3 चिरैया टोला से चुर्क स्टेशन तक सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है इस पर चलने वाले वाहन चालक व यात्रियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं इससे लोग व वाहनों को

आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लोक
निर्माण विभाग के अधिनस्थ अधिकारी अपने क्षेत्र में सड़क की मरम्मत करवाने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं यह मार्ग 4 वर्ष पूर्व ही बना है कई जगह सड़क पर गढ्ढे बन गये है। ठेकेदार निर्माण कार्य पूरा कर चला गया जबकि सड़क ने जवाब दे दिया है कई लोगों के घर के सामने सड़क पर गड्ढे होने से बरसात का पानी जम जाता है। उस पानी में छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है तो गंदा पानी का छींटा उन्हें जरूर पड़ता है। इन गड्ढों के पास हमेशा दुर्घटना होती रहती है। इस रोड पर चलने वाली ऐसी कई गाड़ियां गड्ढे से बचने के कारण दुर्घटना कर जाती है। वहीं रहवासियों का कहना है कि
जल्द से जल्द गढ्ढा नहीं बनाया गया तो हम सभी लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग प्रशासन की होगी।

Translate »