ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज सोनभद्र। विंढमगंज रेलवे स्टेशन , भारतीय इंटर कालेज से मेन रोड की सडक की हालत बदहाल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन इस सड़क पर हुए गड्ढों में गिरकर कोई न कोई चालक चोटिल हो जाता है। सड़क खराब होने से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है, वहीं विंढमगंज स्टेशन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत

विभागीय अधिकारियों से की है, लेकिन समस्या जस की तस है। वहीं ग्रामीण किशलय मयूर , राकेश तिवारी ने बताया की सडक खराब होने का मुख्य कारण ईंटा मंडी है जो इस सडक को क्षति करती है रोज ईंटों से भरा ट्रक का आवागमन रहता है यहां हादसे की आशंका बनी रहती है। यह सड़क भारतीय इंटर कालेज, रेलवे स्टेशन,कई गांव के लोगो का आना जाना होता है । उसी समय ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्रक का आना-जाना तथा सड़क के किनारे खडा रहता है। भारतीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं वहीं से गुजरती हैं जो हादसे की आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं इस ईंट मंडी के कारण आसपास रहने वाले

लोगों को भी परेशानी का दंश झेलना पड़ रहा है। सड़क के किनारों पर ट्रक लग जाने के कारण सुबह-सुबह स्कूल बसों को रलवे कालोनियों में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अन्य ग्रामीणों ने भी कहा कि ईट मंडी को यहां से हटाकर दूसरी जगह कर दिया जाए नहीं तो एक दिन बड़ी हादसा हो सकता है वही विद्यालय आने जाने वाले छात्राओं का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सड़क कीचड़ युक्त हो चुकी है शासन-प्रशासन लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं हर कोई शासन प्रशासन को कोसता है। हजारों की संख्या में आवागमन वाले सड़क की दुर्दशा ऐसी है कोई क्यों नहीं संज्ञान लेता ग्रामीणों ने जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal