अराजक तत्वों के निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे से होगी निगहबानी।
चोपन/ सोनभद्र(सत्यदेव पांडे)। स्थानीय थाना परिसर में आगामी होने वाले त्योहारों के मद्देनजर मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई जिसमें नगर व आसपास के क्षेत्रों में होने वाले विश्वकर्मा पूजा,दुर्गा पूजा,चहल्लूम,रामलीला मंचन व दशहरा को शांति पूर्वक मनाए जाने व आपसी सौहार्द बनाए रखने को लेकर तहसीलदार ओबरा सुशील कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में पीस मीटिंग रखी गई। जिसमे थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से बिंदुवार समस्याओं पर चर्चा की साथ ही कहा कि
मेला परिसर के दौरान मनचलों पर नकेल कसने के लिए ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी तथा मूर्ति विसर्जन को लेकर कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न करें मूर्ति वही विसर्जन करें जहां पर स्थान चिन्हित किया गया हो। मेला परिसर में किसी भी प्रकार से आगजनी संबंधित घटनाओं से बचने के लिए संबंधित कमेटी के लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि आग नियंत्रक संबंधित उपकरणों का आवश्यक रूप से प्रयोग करें जिससे कि किसी भी प्रकार से आपात स्थिति में आगजनी जैसी स्थिति से निपटा जा सके । वहीं चौकी इंचार्ज डाला एवं चौकी इंचार्ज गुर्मा को क्षेत्र में शांति पूर्वक त्योहारों को संपन्न कराने की हिदायत भी दी। इस दौरान मीटिंग में रामलीला कमेटी ,दुर्गा पूजा कमेटी,विश्वकर्मा पूजा कमेटी ,चहुल्लम कमेटी के लोगो को प्रशासनिक हिदायत भी दी गई। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह , अधीशासी अधिकारी महेंद्र सिंह, जामा मस्जिद के सदर हाजी सरफराज अहमद, सेक्रेटरी महफूज आरिफ ,पूर्व प्रधान रामनरायण पाण्डेय,प्रदीप अग्रवाल, राजन जायसवाल, सभासद मोजिब आलम,कुशल सिंह,सुशील निषाद,धर्मेंद्र जायसवाल,अजय सिंह, रिंकू मोदनवाल सहित डाला व सलखन क्षेत्र के तमाम संभ्रांत एवं पत्रकार गण मौजूद रहे।