नेशनल आईसीटी अवार्ड में प्रतिभाग करेंगे डॉ बृजेश ‘महादेव’, हर्ष

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह, सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय पल्हारी, नगवा राष्ट्रीय आईसीटी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। डॉ महादेव इकलौते प्रतिभागी हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर

जनपद सोनभद्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि ये पूर्व में राज्य स्तर पर आईसीटी पुरस्कृत शिक्षक हैं वर्तमान समय में इंफॉर्मेशन ऑफ कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इसके माध्यम से डॉ बृजेश मोबाइल क्लास कौन लगाएगा, शतक ऑनलाइन प्रतियोगिता, डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन कर रहे हैं, जिनसे सभी लाभान्वित हो रहे हैं । इनका यह प्रयास जनपद ही नहीं बल्कि कई राज्यों में उपयोगी सिद्ध हो रहा है । डॉ बृजेश ने बताया कि पुरस्कार से प्रोत्साहन मिलता है पर कार्य पुरस्कार के लिए नहीं करना है बल्कि बच्चों के लिए, समाज के लिए तथा देश के लिए करना है। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र के मुखिया हरिवंश कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रेम शंकर राम खंड शिक्षा अधिकारी नगवा के साथ सभी शिक्षा अधिकारियों एवं अग्रजों का आशीर्वाद का परिणाम ही है कि मैं इन सब कार्यों में निरंतरता बनाए रखता हूं। उन्होंने अपने इस हौसले के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।

Translate »