सोनभद्र।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में प्रदेश के समस्त जनपदों में विधुत समाधान सप्ताह का आयोजन 12 सितंबर से 19 सितंबर तक किया जाएगा।जिसके अंतर्गत विद्युत संबंधी कोई भी जानकारी,समस्या का निदान जनपद के सभी विधुत उपकेंद्रों पर सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
एसडीओ अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद विधुत वितरण खंड राबर्ट्सगं औऱ पिपरी सोनभद्र के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर 12 सितंबर 2022 से संबंधित अधिकारियों,कर्मचारियों की उपस्थिति में विद्युत समाधान सप्ताह का आयोजन सुबह 8 बजे से रात 8बजे तक किया जाएगा,इस अवसर पर बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित समस्याओं के निदान में बड़ी राहत मिलेंगे। बिजली से संबंधित किसी भी समस्या चाहे बिल अधिक आ रहे हो,नया कनेक्शन लेने हो,लोड बढ़वाना हो या मीटर में कोई परेशानी हो सभी समस्याओं का तत्काल निदान किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal