ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करईल के टोला धगरडीहा किराना की दुकान में आग लगने से दुकान के समान व पैसा जल कर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9 बजे करईल निवासी सियाराम पुत्र गुलाब चंद की दुकान से घुआ निकलता दिखाई दिया जिस पर ग्रामीणों ने कुछ शंका जाहिर करते हुए इसकी सूचना ग्राम

प्रधान शोभनाथ प्रसाद व दुकान स्वामी को दिया जिस पर दोनों लोग उक्त स्थल पर पहुचे जब तक कुछ लोग समझ पाते तब तक दुकान को आग की लपटें पूरी तरह से अपनी आगोश में कर लिया था वही मौके पर लोगो ने पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश किया लेकिन पूरी तरह से सफल नही हो पाए क्यो की उस वक्त गांव में बिजली नहीं होने के कारण लोगो को समरसेबुल से पानी नहीं चल पाया जिससे लोगो ने हैण्डपम्प चलकर ही आग बुझाने का प्रयास किया। वही ग्राम प्रधान ने उक्त पीड़ित दुकानदार को जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal