एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। प्रितनगर बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा रेलवे के मनमाने रवैया व प्रितनगर के सभी घरों को नोटिस बाटे जाने के विरुद्ध किए जा रहे क्रमिक अनशन को एसडीएम के आश्वासन के बाद शनिवार को समाप्त कर दिया गया। साथ ही संघर्ष मोर्चा द्वारा चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 3 माह में समस्या का समाधान नही हुआ तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। गौरतलब हो कि बिगत लम्बे समय से रेलवे द्वारा प्रितनगर के पूरे इलाके को अपनी जमीन बताते हुए सभी रहवासियों को जमीन खाली करने की नोटिस देता रहा है। जिसके मनमाने रवैये के विरुद्ध प्रितनगर बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा एसडीएम के आदेश पर ही क्रमिक अनशन

प्रितनगर के ग्रेवाल पार्क में 4 दिनों से चल रहा था। शनिवार को उपजिलाधिकारी ओबरा राजेश सिंह, एसआई मनोज राय, क्षेत्रीय लेखपाल अवधेश तिवारी व अमित सिंह अनशन स्थल पहुंचे। उन्होंने अनशन कारियाें से वार्ता की और उन्हें आश्वासन दिया कि 15 दिन में उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन पर संघर्ष मोर्चा ने क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया। संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि यदि आश्वासन के बाद भी उनकी मांगे नही मानी गई तो वह पुन: 3 माह बाद इसी स्थल पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। इस दौरान प्रितनगर बचाओ संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को अपनी मांगो का एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे द्वारा अधिग्रहित विवादित भूमि पर बने पक्के मकानों के स्वामियों के नाम पट्टा आवंटित करने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करें। इस मौके पर कमल किशोर सिंह,विनोद तिवारी,दिव्यप्रकाश सिंह,जहाँगीर खान,रमेश मिश्रा,मंसूर आलम,सर्वजीत यादव,राकेश सिंह,राकेश सिंह,रामचन्द्र निषाद,अय्यूब अंसारी,गजराज सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »