सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाई जाएं: निर्मला पटेल

कहां अधिकारी यह ध्यान रखें की महिलाओं का उत्पीड़न कतई ना होने पाए

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल जनपद भ्रमण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित कराया जाए। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा

कि प्राईवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जाॅच की जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिला कल्याण व बाल संरक्षण के लिए जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है, उन योजनाओं से महिलाओ को त्वरित गति से लाभान्वित किया जाये। महिलाओं का किसी प्रकार से उत्पीड़न न होने पाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित किये हैं, जिसमें डायल 1090, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं आदि योजनाएं सम्मिलित हैं। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Translate »