समीक्षा बैठक कर संबंधितों को दिए आवश्यक निर्देश
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के चोपन ब्लाक स्थित निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का विभागीय मंत्री अनिल राजभर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्रॉइंग का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि निर्माण प्रक्रिया के अंदर कोई भी कार्य ड्रॉइंग के प्रतिकूल नहीं होगा । वहाँ बन रहे प्रशासनिक भवन, प्रिन्सिपल आवास, बालक व बालिका छात्रावास, खेल मैदान आदि के निर्माण का बारीकी से

अवलोकन किया। उन्होंने सामग्री की गुणवत्ता के दृष्टिगत वहाँ उपयोग में लायी जा रही सामग्री की सैंपलिंग कराया तथा लैब का निरीक्षण भी किया । अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ हुई बैठक में उन्होंने समय पर कार्य पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया ।बताया कि पूरे प्रदेश में 1200 करोड़ की लागत से सभी मण्डल मुख्यालय पर श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं ।श्रमिक हितों के लिए यह बहुत ही दूरगामी परिणाम देने वाली योजना है । निर्माणाधीन विद्यालय के अग़ल-बग़ल रह रहे श्रमिक परिवारों से मुलाक़ात कर उन्हें बुनियादी सुविधाओं का अभाव ना हो इसके लिए उपजिलाधिकारी ओबरा एवं विकास खण्ड अधिकारी चोपन को निर्देश भी दिया । सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक कर लोगों को आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर शिवमंगल वियार, आशीष चौबे, अरविन्द पाण्डेय, श्रवण गोंड़ सदस्य अनुसूचित आयोग, ज़िला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चंदेल, राकेश देव पाण्डेय, नीरज सिंह ज़िला मंत्री, राहुल सिंह , मनोज जायसवाल, अंकुर सिंह, अतुल सिंह, अमलेंद्र विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal