सरकार की छवि धूमिल करने वालो की सावित्री देवी ने डीएम, सीएमओ से की शिकायत
चोपन-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। प्रदेश की योगी सरकार जहा एक तरफ स्वास्थ सुविधा को बेहतर करने में लगी है उप मुख्यमंत्री लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर कार्यवाही कर रहे है वही दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोपन जो विकास खण्ड चोपन अंतर्गत लगभग 50 ज्यादा गांवों को कवर करता है लेकिन इसकी स्थिति बेपटरी बनी हुई है अस्पताल में शौचालय की साफ सफाई की स्थिति नदारत है।दिनांक 08/09/2022 को रात लगभग 8:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोपन में एक महिला की डिलीवरी होना जो दर्द से कराह रही थी अस्पताल में डिलीवरी वार्ड पूरे तरीके से अंधेरे में था
उसके बाद अस्पताल मौजूद जिम्मेदार द्वारा किसी तरह मोबाईल के टार्च के भरोसे महिला की डिलीवरी कराया गया।अंधेरे में डिलीवरी कराना बहुत बड़ा रिस्की है।बात तो यह है की यह हाल एक दिन का नहीं प्रतिदिन का है घंटो से कमरे में लाईट भी नही थी सोलर भी महीनों से खराब पड़ा है जरनेटर भी बंद था। संज्ञान में आने के बाद लगभग एक घंटे बाद विभाग के लोगों के द्वारा जनरेटर चालू करवा दिया गया।बिजली के अभाव में रूटीन होने वाले टीकाकरण की दवा जो कोल्ड चेन ने रखा जाता है उसको भी बिजली की वजह से दिक्कत होता होगा खराब होने का खतरा भी रहता है।साथ ही अस्पताल में पानी की सुचारू रूप से कोई व्यवस्था नहीं है जो कोई पी सके।इस तरह की लापरवाही से प्रदेश की योगी सरकार व जिला प्रशासन की छवि धूमिल हो रही हैं स्वास्थ विभाग सरकार की बदनामी कराने में लगा हैं। महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने साक्ष्य विडियो के साथ जिलाधिकारी सोनभद्र,अपर जिलाधिकारी सोनभद्र,मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र को शिकायत किया की जल्द से जल्द उक्त प्रकरण की जांच कराते हुए कार्यवाही व बिजली की स्थिति को देखते हुए सोलर व्यवस्था सही करवाने व जनरेटर को संचालित हेतु संबधित अधिकारी को निर्देशित करें।