साइबर जागरूकता सप्ताह का हुआ आयोजन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में साइबर जागरूकता सप्ताह बड़े हीं भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर एन टी पी सी के आई टी विभाग की सिनियर मैनेजर श्रीमती रीना कुमारी ने मुख्य अतिथि का दायित्व बखूबी निभाया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने विद्यार्थियों के करतल ध्वनि के बीच पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में श्री राजकुमार ने मुख्य अतिथि से सभी विद्यार्थियों को परिचित कराते हुए इंटरनेट पर बढती निर्भरता की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट कराया।

उन्होंने कहा कि एक ओर इंटरनेट पर जहां हमारी निर्भरता बढी है, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधियों ने हमारी परेशानियां बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के द्वारा हम साइबर अपराध से निपटने का उपाय सिखेंगे और समाज के लोगों को भी जागरुक करेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा दसवीं का छात्र सौरभ सिंह एवं ग्यारहवीं की होनहार छात्रा निशा केशरी ने किया। श्रीमती प्रभा सिंह के निर्देशन में तैयार नुक्कड़ नाटक के द्वारा साइबर अपराध से बचने के गुर बताए गए। नुक्कड़ नाटक में दीपाली, प्रतिभा, सुभार्थी, अंकुश, नायला, वंशिका एवं अविनाश ने अपनी भूमिका से सभी को जागरूक किया । पीयूष गर्ग, आयुष पांडे, मनीषी, वैष्णवी, विशाल राव, यांशु गुप्ता ने प्रजेंटेशन के द्वारा साइबर अपराध को रोकने एवं उनसे बचने के अनेकों तरकीब सुझाये। इसिता, साक्षी एवं रौशनी ने एकांकी नाटक के द्वारा साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए। इस अवसर पर विडियो, शार्ट फिल्मस आदि के जरिए भी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। विद्यालय के कंप्यूटर प्राध्यापक सोमनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि एस एम एस, लाटरी आदि के प्रलोभन और पुरस्कार राशि देने आदि के माध्यम से धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। हम सभी को इस तरह की धोखाधड़ी से सतर्क रहने की जरूरत है। सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अनन्त मोहन ने बताया कि हमें अपने घरों के बुजुर्गों और महिलाओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देनी चाहिए। साइबर अपराध की शिकार ज्यादातर महिलाएं एवं बुजुर्ग हो रहे हैं। साइबर अपराधी पलक झपकते हीं
बैंक एकाउंट खाली कर दे रहे हैं। वाणिज्य शिक्षक प्रशांत प्रियदर्शी ने बताया कि आए दिन अखबारों में साइबर अपराधियों के कारनामे सुर्खियां बटोर रही हैं। गृहमंत्रालय और पुलिस विभाग साइबर अपराधियों के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन आम जनों की जागरूकता से हीं इसे संभव बनाया जा सकता है। कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने साइबर अपराध एवं सुरक्षा से संबंधित अनेकानेक पेंटिंग्स प्रदर्शित कर सभी को जागरूक किया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा ज्योति कुमारी ने समापन भाषण देते हुए मुख्य अतिथि को धन्यवाद देते हुए प्राचार्य एवं शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते हुए भविष्य के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। पूरा विद्यालय परिवार इस कार्यक्रम में शामिल रहा।

Translate »