सर्वेश श्रीवास्तव/रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल,(सोनभद्र)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केन्द्र में निपुण भारत के चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच के अन्तिम दिन जिला शिक्षा प्रशिक्षण के प्राचार्य विजय शंकर द्विवेदी ने निरीक्षण किया। उन्होंने निपुण भारत प्रशिक्षण का जायजा लेते हुये प्रशिक्षुओं से बात की और पूछा कि निपुण भारत के प्रशिक्षण कार्यक्रम को विद्यालयों में क्रियान्वित करना बहुत चैलेन्जिंग का कार्य है जिसे आप कैसे करेंगे! प्रशिक्षुओं ने बेहतर ढंग से जबाब देकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। प्राचार्य

ने प्रशिक्षकों से बात कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उत्साहित भी किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने प्राचार्य को स्मृति चिन्ह व निपुण लक्ष्य की एक प्रति देकर सम्मान ब्यक्त करते हुए समय से पूर्व विकास खंड घोरावल को निपुण घोरावल बनाने का संकल्प दोहराया। अन्त में सभी को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण की तारीफ की। इस मौके पर एसआरजी बिनोद कुमार ,एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी, अखिलेश कुमार, अविनाश शुक्ल, मिथिलेश द्विवेदी , धर्मराज सिंह सहित सैकडों प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal