
बीजपुर(सोनभद्र) सोमवार को हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं व बच्चों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलन कर केक काटकर कार्यक्रम शुरुआत किया। प्रधानाचार्या दुर्गावती गुप्ता ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक दिवस की जानकारी दी। उसके बाद सीनियर कक्षा के बच्चों ने प्रधानाचार्य व शिक्षकों का प्रतीक बनकर छोटे बच्चों को पठन पाठन कराया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसुदेव गिरी,राजेन्द्र गुप्ता, प्रियंका चौहान,नम्रता उपाध्याय, अपर्णा श्रीवास्तव, राजू कुमार प्रविन्द शर्मा,अनुपमा चौबे, नीलम,संगीता आदि शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे। इसी प्रकार क्षेत्र के सैकड़ो निजी एवं सरकारी बिद्यालयों में शिक्षक दिवस पर गुरु परम्परा को कायम रखते हुए अनेक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal