शिक्षक समाज का रीढ़ होता है-जितेंद्र


जगदीश/गिरीश तिवारी।

डाला-सोनभद्र।स्थानीय नगर क्षेत्र के डाला चढ़ाई स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल समेत अनेक शिक्षण संस्थानों में सोमवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में छात्रों ने शिक्षकों को सप्रेम उपहार भी भेंट किये व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर नगर के डाला चढ़ाई स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूम धाम से विभिन्न आयोजनों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान स्कूल के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार डायरेक्टर जितेंद्र कुमार यादव प्रिंसिपल रविन्द्र मुंडियाल

ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताये मार्ग पर छात्रों को चलने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं व सभी शिक्षकों ने रंगारंग कार्यक्रम किए। बच्चों के साथ अध्यापकों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। डायरेक्टर श्री यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनातें है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमला में हुआ था। उन्हीं की याद में इस तारीख को शिक्षक

दिवस मनाया जाता है। वे शिक्षा के कट्टर विश्वासी के साथ एक प्रसिद्ध राजनयिक, विद्वान, भारत के राष्ट्रपति और उन सभी से बढ़कर एक शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के 40 वर्षों से अधिक समय शिक्षण कार्य में लगाया। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व से उनके साथी और उनके छात्र बेहद प्रभावित रहते थे। स्कूल के सभी स्टाफ व शिक्षकों को अंगवस्त्रम उपहार देकर सम्मानित किया तथा इस विशेष मौके पर शुभ पाण्डेय व कृष्णा के द्वारा मिमिक्री किया गया साथ ही कुछ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया। इसके बाद बच्चों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेंट किया।प्रधानाचार्य रविन्द्र मुंडियाल ने कहा कि शिक्षक वह पथ

प्रदर्शक होता है जो हमें किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन जीने की कला सिखाता है। शिक्षकों का कार्य बहुत महत्वपूर्ण और कठिन है। एक अच्छे गुरू का मिलना बहुत दुर्लभ है। गुरू ही नई पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देकर समाज और देश के लिये नई पीढ़ी तैयार करते हैं। उनका सम्मान करना हम सब के लिये गौरव की बात है। कार्यक्रम का संचालन दीपक तिवारी ने किया। इस मौके पर मिथिलेश चतुर्वेदी, मोहम्मद आसिफ , अजीत सिंह, अंजू दुबे, प्रियंका, ज्योति गुप्ता ,शालू ,खुशबू, मौजूद रहे।

Translate »