सोनभद्र।ग्राम पंचायत पकरी में ग्राम समाधान दिवस का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।
आज ग्राम पंचायत में 598 शिकायत प्राप्त हुआ जिसमे 373 का निस्तारण हुआ है 225 शिकायतें निस्तारण के लिए भेजी गई।
जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह के द्वारा ग्रामीणों के शिकायत के समाधान के लिए चलाए गए अभिनव प्रयास जिसमें सरकार जनता के द्वार पहुंच कर खुद लोगों का शिकायत सुने एवं मौके पर ही निस्तारण करें। ग्राम समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों की शिकायत को प्राथमिकता पर सुनने एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ही उसके निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने 80 ग्राम पंचायतों का रोस्टर जारी किया था एवं निर्देश दिया था कि सभी ग्राम पंचायतों में लोगों की शिकायत सुनी जाए तथा उसका उचित निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने आज विकास खंड रावटसगंज के ग्राम पंचायत पकरी पर चल रहे समाधान दिवस निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने यह पाया कि सचिव के पास जन्म मृत्यु का रजिस्टर नहीं था जिस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई एवं तत्काल जन्म मृत्यु का रजिस्टर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। चेतावनी दी गई की समाधान दिवस में सभी रजिस्टर रखा जाय। जिलाधिकारी ने सभी एएनएम एवं आशा को विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई आशा एवं के पास किन लाभार्थियों आयुष्मान कार्ड नहीं बना है इसकी सूची नहीं थी जिस पर निर्देशित किया गया कि सभी आशा और एएनएम इसकी सूची रखें एवं जिन लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनको बुलवाकर आयुष्मान कार्ड भी बनवाना सुनिश्चित करें। प्राथमिक पाठशाला तिरनाही के अध्यापक द्वारा बताया गया कि स्कूल पर शौचालय नहीं है शौचालय बनवाने हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया। पंचायत सहायक का पद रिक्त है जिससे कंप्यूटर से कोई भी फीडिंग का कार्य नही हो रहा था जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी डीपीआरओ सुमन पटेल को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक का पद रिक्त है वहां पर वीएलई बुलाकर कार्य संपादित कराए जाएं तथा जो ऑनलाइन कार्य हैं उसको वीएलइ के माध्यम से कराएं। पेंशन का सत्यापन कराने का निर्देश दिए साथ ही श्रम विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का भी पात्रता और नियम इन 80 ग्राम पंचायतों में कैंप लगाए जाएं। श्रम विभाग की योजनाएं की पात्रता एवं नियम को बैनर प्रिंट करा कर सभी ग्राम पंचायत सचिवालय पर स्थापित करें जिससे कि लोगों को जानकारी हो और उन का फॉर्म भरा जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्राम समाधान दिवस सार्वजनिक स्थान पर भी लगाए जा सकते हैं जहां लोग ज्यादा से ज्यादा पहुंचे एवं ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान से पूछने पर यह पता चला कि ग्राम पंचायत में डुबकी मुनादी ठीक से नहीं कराई गई थी। प्रभारी डीपीआरओ को अगले ग्राम समाधान दिवस के पूर्व सभी रोस्टर वाले ग्राम पंचायतों में मुनादी नियमित रूप से कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी पंचायत भवन पर ग्राम स्तरीय कर्मचारियों का नंबर लिखवाने हेतु भी निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गांव में मच्छर से बचाव के लिए एंटी लारवा दवा के छिड़काव के लिए प्रधान एवं तथा सचिव को निर्देशित किया गया ग्राम पंचायतों में अनटाइटल्ड फंड फागिंग मशीन लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एंटी लारवा की दवा उपलब्ध कराते हुए छिड़काव कराना सुनिश्चित करें तालाब की झाड़ी की कटाई के लिए निर्देशित किया गया ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि तालाब अमृत योजना में चयनित है जो क्षेत्र पंचायत से कार्य होना है तथा अभी तक टेंडर ना होने के कारण कार्य शुरू नहीं है इस पर तत्काल कार्य शुरू कराने हेतु निर्देशित किया गया तालाब पर झाड़ी बढ़ गई है जिसको तत्काल काटने हेतु सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज रमेश कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी डीपीआरओ सुमन पटेल, डीपीसी अनिल केशरी उपस्थित रहे।