दफ़्तर से घर जाते समय हुई वारदात
इसके पहले ओबरा व खलियारी में पत्रकारों पर हो चुका हमला
ओबरा सोनभद्र(सतीश चौबे)। जिले में पत्रकारों पर हमला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। ओबरा में एक व खलियारी में दो पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले का मामला सुलझता, उसके पहले शुक्रवार की रात अखबार के दफ़्तर से घर जा रहे दैनिक जीवन केसरी के जिला प्रभारी अब्दुल्लाह पर हमला हुआ। घटना को तब अंजाम दिया गया जब वे कार को पीछे कर रहे थे। हमलावर पहले उनके कार की चाबी निकालना

चाहा लेकिन कामयाब न होने पर हमलावर ने चेहरे पर ताबड़तोड़ मुक्के से प्रहार कर जख़्मी कर दिया। जान बचाने के चक्कर में कार से भागने के दौरान पत्रकार गिर पड़े। इसके बाद भी हमलावर मारता पिटता रहा। पत्रकार के चीखने पर जब कुछ लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो हमलावर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। घायल पत्रकार ने रात में ही मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। शनिवार की सुबह पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal