डीजल गिरोह पर एसटीएफ वाराणासी बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप

शक्तिनगर। डीजल गिरोह पर एसटीएफ वाराणासी बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप डीजल टैंकर सहित दो लक्जरी कार एवं आठ लाख रुपया कैस बरामद के साथ छ लोगो को गिरफ्तार कर जाँच में जुटी। एसटीएफ वाराणसी के इस्पेक्टर पुनीत परिहार से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत पर टीम ने आईओसी मुगलसराय से श्रीराम फ्यूल का 29 हजार डीजल लोडकर टैंकर न0 यूपी 72 टी 3303 ड्राइवर सलीम खान दुद्धिचुआ परियोजना के लिए चला जिसके पीछे दो कार यूपी 64 एजे 0011 एवं यूपी 64 ए सी 4141 उसके पीछे चल रही थी सुबह टैंकर दुद्धिचुआ परियोजना न जाकर मध्यप्रदेश बार्डर के जिला सिगरौली के जयंत में स्थित भैरो सर्विस सेंटर पर पहुचकर वहाँ टैंकर से 17 हजार लीटर डीजल खाली कर दुद्धिचुआ परियोजना जा रहा था कि परियोजना गेट पर ही पकड़ लिया गया टैंकर पकड़ाते ही दोनों कार सवार भागने का प्रयास करने लगे लेकिन घराबन्दी कर उनको पकड़ लिया गया। टैंकर सहित सभी को स्थानीय थाना शक्तिनगर लाया गया जहाँ टैंकर मालिक ,पुष्पराज यादव, राजेश यादव, अशोक यादव, मो0 मकबूल खान के विरुद्ध धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है वही इसमे शामिल अन्य लोगों की जाँच कर पहचान की जा रही है।

Translate »