जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। प्रदेश के उप मुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को सोनभद्र जिले के भ्रमण के दौरान जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उप मुख्मंत्री ने जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर, इमरजेन्सी वार्ड, मरहम पट्टी कक्ष, पोस्ट नेटल वार्ड, लेबर रूम व प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मरीजो व मरीजों के तीमारदारों से बात चीत की और बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया

कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। उप मुख्मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार आम नागरिकों के भलाई के प्रति तत्पर है। उन्होनें ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के लिए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उन्होनें अस्पताल परिसर में बेहतर साफ-सफाई और अस्पताल में आने वाले मरीजों का मुकम्मल इलाज किये जाने

और सभी को बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया। जिला संयुक्त चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान राज्य सभा सासंद रामसकल, राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गोंड़, विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक घोरावल डा अनिल कुमार मौर्य, विधायक दुद्धी राम दुलारे गोंड़, उपाध्यक्ष काशी प्रान्त भाजपा रमेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा आरएस ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डां के कुमार आदि मौजूद रहें।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					