बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के कार्यकारी निदेशक श्री देबब्रत पॉल के साथ रिहंद स्टेशन के अन्य चार कार्मचारियों को सेवानिवृत होने पर बुधवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी | विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सेवानिवृत हो रहे कार्यकारी निदेशक (रिहंद) श्री देबब्रत नें अपने सम्बोधन में रिहंद स्टेशन में बिताए गए अपने कार्यकाल अनुभव को कार्मचारियों के समक्ष बांटते हुये एवं एनटीपीसी रिहंद स्टेशन को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया | उन्होने कर्मचारियों द्वारा विकसित की गयी एनटीपीसी की कार्य संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कार्मचारियों की लगन, निष्ठा एवं मेहनत को प्रगति का मूल कारण बताया | मानवीय मूल्यों पर लगातार चलने पर ज़ोर देते हुये श्री पॉल नें कहा कि मूल्यों पर आधारित संगठन ही तरक्की करता है तथा उसका विकास होता है | इस दौरान सेवानिवृत हो रहे सभी कार्मचारियों नें भी बारी-बारी से रिहंद स्टेशन में बिताए गए अपने कार्यकाल एवं अनुभव को उपस्थित कर्मचारियों के बीच साझा किया

|
कार्यकारी निदेशक श्री पॉल एवं सेवानिवृत हो रहे अन्य चारों कार्मचारियों को अंगवस्त्र एवं उपहार दे कर उन्हें सम्मानित किया गया | सेवानिवृत हो रहे अन्य कर्मचारियों में वरिष्ठ प्रबन्धक (एफ़क्यूए) श्री तौलन राम, एसएलपीएस श्री कमल कान्त , एसएलपीएस श्री छोटे लाल , एसएलपीएस श्री रमा शंकर लाल श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण एवं विभिन्न यूनियन व एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन मानव संसाधन विभाग द्वारा किया गया |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal