
सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के आवासीय परिसर में श्री गणेश पूजनोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया है। इस अवसर पर श्री गणेश पूजन, भव्य आरती एवं पुष्पांजलि मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख द्वारा किया गया।
इस अवसर् पर पूजा के साथ-साथ सांस्कृतिक कामक्रम जैसे बाल भवन के बच्चों द्वारा गणेश वन्दना नृत्य की प्रस्तुति की गई एवं वनिता समाज की महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन किया गया। इस गणेश पूजनोत्सव में एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर एवम् आसपास के क्षेत्र के लोगों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया।
कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस पूरे गणेश पूजा का आयोजन गणेश समिति द्वारा किया गया। श्री गणेश पूजा समिति के सभी पदाधिकारी पूजनोत्सव में श्रद्धा- भक्ति के साथ पूजा में शमिल रहे।
इस पूजनोत्सव मे श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण) , श्री प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्री बिभास घटक, महाप्रबंधक (एफ़जीडी एवं टी एस ), श्री अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), श्री बिजोय कुमार सिकदर, प्रमुख (मानव संसाधन), श्री गोपाल दत्त, सीआईएसएफ़, कमांडेंट, एनटीपीसी वरिष्ठ अधिकारीगण, आम जन एवं पत्रकार बंधु, आदि उपस्थित रहें।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal