सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं। इस दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति पर जायजा लिया, तो प्रगति काफी धीमी पायी गयी। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लायी जाये। साथ ही संबंधितों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बैठक के दौरान प्रगति धीमी पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। बैठक के दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की जाॅच एवं टीकाकरण ब्लाकवार समीक्षा की, तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि म्योरपुर व चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीकाकरण की प्रगति धीमी है, जिस पर डीएम ने म्योरपुर व चोपन के चिकित्सा अधीक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दियें। एमजेएसवाई के अन्तर्गत प्रसव उपरान्त दिये जाने वाली धनराशि के वितरण के प्रगति की समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि चोपन, नगवां, केकराही की प्रगति धीमी है, जिस पर जिलाधिकारी ने तीनों चिकित्सा अधीक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश सम्बन्धित को दियें।
चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उनका क्रियान्वयन निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही कदापि न बरती जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, एसीएमओ डाॅ आरजी यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।