
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।धाम का ऑडियो गाइड बनवाएगा एनसीएल
नार्दन कोल इंडिया लिमिटेड और परिषद के बीच हुआ एमओयू।
पहले चरण में सवा करोड़ रुपए खर्च करने की बनी सहमति
श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद और नार्दन कोल इंडिया लिमिटेड के बीच सोमवार को एक एमओयू साइन हुआ, जिसमें नार्दन कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले लोगों के लिए ऑडियो गाइड सहित कई अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाएगा। मंडलायुक्त कार्यालय में हुए इस एमओयू में दोनों संस्थानों के अधिकारी उपस्थित होकर इस कार्य को पूर्ण कराया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि परिषद की ओर से मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल और नार्दन कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन भोला सिंह द्वारा इस एमओयू को सहमति प्रदान की गई। इसमें एक करोड़ 28 लाख रुपए खर्च किया जाएगा। इस राशि से श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए ऑडियो गाइड तैयार किया जाएगा। वहीं डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई जाएगी, साथ ही एक अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस हाल भी तैयार कराया जाएगा। एमओयू के दौरान नार्दन कोल इंडिया लिमिटेड के जनरल मैनेजर सीएसआर एके सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal