मारकुंडी जिला कारागार मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील, जल जमाव से आवागमन हुआ बाधित।

अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया भी बरसात के पानी से हुआ प्रभावित

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग से जिला सम्पर्क मार्ग जगह जगह जल जमाव से गड्ढों में तब्दील सड़क दो वर्षों से अपने बदहाली पर आंसु बहा रहा है। वहीं मुख्य मार्ग स्थित अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया के नीचे भी चल जमाव से भी आवागमन को लेकर सभी परेशानी उठानी पड़ रही है। उक्त सम्बन्ध संजय सिंह मदन मोहन यादव, नेत्रपाल पूर्व सभासद अरुण कुमार रैन सिंह राजकुमार इत्यादि लोगों ने बताया की मारकुंडी मुख्य राज मार्ग से लेकर गुरमा जिला जेल लगभग 5 किमी मुख्य सड़क

दो वर्षों से मरम्मत न होने के कारण जगह जगह गड्ढों में तब्दील होने के साथ इन दिनों बरसात के पानी से जहां जल जमाव हो गई है। वहीं रेलवे ग्राउंड रेलवे पुलिया के नीचे इस बर्ष‌ रेलवे ठिकेदार के व्दारा पानी निकासी न किये जाने से पैदल साईकिल, रिक्शा, ठेला इत्यादि लोगों के साथ छोटे बड़े

वाहनों के आवागमन को लेकर और भी परेशानियां बढ़ गई है।जब कि इसी मार्ग से जिला कारागार के वाहनों समेत जिला के आला अधिकारियों का आवागमन होता रहता है। लेकिन इसके बावजूद भी आज तक कोई पहल नहीं की गई। उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।

Translate »