बीजपुर(सोनभद्र) पिपरी उपकेंद्र में 40 केवीए ट्रान्सफार्मर जलने से म्योरपुर, बभनी , नधिरा , बीजपुर सबस्टेशन से जुड़े लगभग सौ गाँवों की बत्ती एक सप्ताह के लिए बन्द हो गयी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि वैसे तो लगभग 10 दिन बिजली आपूर्ति बहाल होने में लग सकता है लेकिन प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ट्रान्सफार्मर की ब्यवस्था हो जाय जिससे आपूर्ति बहाल हो सके। गौरतलब हो कि जर्जर उपकरण 100 गाँवों के आम जनता के लिए नाशूर बना हुआ है। ट्रान्सफार्मर जलने से 33 केवीए की चार उप केंद्रों को आने वाली बिजली आपूर्ति बंद होने से अब चारो सबस्टेशन अंधेरे में रहेगें। यह जानकारी जनहित में है लोग तेल खरीद कर रख लें और अपने बच्चों और परिवार का अंधेरी रात में ख्याल रखें।