पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
ककरहिया में उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का कराया अन्नप्राशन
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को हर हालत में उपलब्ध कराये-मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
नागेपुर में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति एवं वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने
राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग एवं प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोड़ के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श गांव जयापुर, नागेपुर, परमपुर तथा ककरहिया का दौरा कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को हर हालत में उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न होने देने की भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया।
आदर्श ग्राम सभा जयापुर में ग्राम सचिवालय, शौचालय एवं खेल मैदान का निरीक्षण किया। ग्राम सचिवालय के कंप्यूटर ऑपरेटर से जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने ग्रामवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। यहां पर बड़े-बड़े उगे हुए घास को देख उन्होंने ग्राम वासियों से इसकी समुचित सफाई किए जाने पर विशेष जोर दिया। आदर्श ग्राम सभा नागेपुर में उन्होंने नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया तथा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।ककरहिया में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गर्भवती राधिका पटेल, सरोजा पटेल, सीमा गोड़, मनोरमा एवं प्रियंका की गोद भराई एवं शिवा, स्वास्तिका, आरोही, अनिरुद्ध व सृष्टि आदि बच्चों का अन्नप्राशन कराया। यहां पर वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण का संदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित अन्य पदाधिकारी सहित मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल एवं अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।