सत्यदेव पांडे
चोपन/ सोनभद्र- गुरुवार को थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र चोपन के सभी मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग की गई जहाँ उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई साथ ही नशीली दवाओं के संबंध में कहा गया कि जो भी दवायें प्रतिबंधित हैं उसे किसी भी किमत पर बिक्री न किया जाय क्योंकि वर्तमान समय में समाज में जो कुरितियां फैली हुई हैं उससे बचने की जरूरत है साथ ही यह भी कहा गया कि बगैर अधिकृत डॉक्टर के लिखे कोई भी नशीली दवाइयां या

इंजेक्शन किसी को ना दिया। इस मौके पर साहा मेडिकल एजेंसी से मोहित साहा,एस के मेडिको से रमाकांत,नेशनल मेडिकल स्टोर से रियाज अहमद,हनु मेडिकल स्टोर से अरूण प्रताप सिंह,दवाघर से अजीत वर्मा, अनुभव मेडिकल स्टोर से अर्पण शुक्ला, यथार्थ मेडिकल स्टोर से विवेक कुमार तिवारी,विजय मेडिकल स्टोर से प्रवीण सिंह उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal