सोनभद्र।पन्नूगंज एवं भुसौलिया के पंचायत सचिवालय संचालित नहीं पाए जाने पर सचिव और पंचायत सहायक पर कार्रवाई के निर्देश
जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह द्वारा विकास खण्ड चतरा के ग्राम पंचायत पन्नूगंज एवं भुसौलिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत भुसौलियां के पंचायत सचिवालय के प्रांगण में घास जमी हुई है। ग्राम पंचायत सचिवालय संचालित नहीं है। पंचायत सहायक द्वारा बताया गया कि कंप्यूटर प्रधान जी के घर पर रखा है इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान और सचिव को नोटिस जारी किए जाने के साथ कड़ी चेतावनी जारी की गई। ग्राम पंचायत में 5 शौचालय का निरीक्षण किया गया जिनको प्रथम किस्त की धनराशि प्राप्त हो गई थी। सभी शौचालय छत स्तर पर पाए गए द्वितीय किस्त की धनराशि भेजने की संस्तुति की गई। सफाई कर्मी के द्वारा सफाई कार्य न किए जाने के कारण एक वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत पन्नूगंज के निरीक्षण में भी पंचायत सचिवालय बंद पाया गया पंचायत सचिवालय में सड़क से जाने का रास्ता ही नहीं है जिससे प्रतीत हुआ कि महीनों से पंचायत सचिवालय संचालित नहीं है जबकि विकासखंड से बराबर गलत रिपोर्टिंग की जा रही है। इस पर ग्राम प्रधान को स्पष्टीकरण और सचिव का वेतन रोकने के साथ ही पंचायत सहायक को चेतावनी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत चतरा को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि सभी पंचायत सचिवालय संचालन की अवस्था में रहें एवं पन्नूगंज में जो भी कार्य हुए हैं 3 नवंबर को खुली बैठक का आयोजन कर उस पर उन कार्यो का सत्यापन किया जाएगा। इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत में दो ऐसे शौचालय के लाभार्थियों का भी सत्यापन किया गया इनको प्रथम किस्त की धनराशि प्राप्त हो गई थी उन सभी का शौचालय पूर्ण पाया गया जिनको दूसरी किस्त की धनराशि जारी करने हेतु संस्तुति की गई। निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी पंचायत चतरा सुधाकर राम डीपीसी अनिल केसरी एवं संबंधित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।