संजय सिंह
बड़ा सवाल, आखिर क्यों चुप्पी साध रखे हैं प्रमुख व अधिकारी
चुर्क-सोनभद्र । जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में देश की जनता से सहयोग और समर्थन मांग रहे हैं वहीं सोनभद्र में भाजपा समर्थित रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक प्रमुख पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। सदर ब्लॉक प्रमुख द्वारा भ्रष्टाचार व तानाशाही रवैया अपनाए जाने को लेकर जहाँ अब तक दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों (BDC) ने इस्तीफा दे दिया है वहीं आज दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सदर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ़ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और ब्लॉक प्रमुख का वित्तीय पावर सीज कर जाँच कराने की माँग की क्षेत्र पंचायत पंवर के बीडीसी सन्तोष कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि “केवटी पक्की रोड से होरिल हरिजन के घर तक डब्लूबीएम का कार्य लागत 3.29 लाख व ग्राम पंचायत पंवर से केवटी पुरषोत्तमपुर में मेन रोड से चंद्रिका मौर्या के घर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लागत मूल्य 3.91 लाख, देवरी में मेन रोड भोले के घर से मिश्रौलिया बॉर्डर तक सड़क निर्माण कार्य
लागत मूल्य 4.20 लाख का भुगतान फर्जी तरीके से करा दिया गया जबकि कई कार्य अधूरा और अपूर्ण है वहीं क्षेत्र पंचायत परसौटी के बीडीसी पवन कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि “सुंदरीकरण के नाम पर 5.70 लाख, अरौली तालाब पर छठ घाट के निर्माण पर 8.64 लाख, वार तालाब पर छठ घाट निर्माण में 9.24 लाख, विकास खंड परिसर में अधिकारी-कर्मचारी आवास का छत मरम्मतीकरण के कार्य में 6.49 लाख व रपटा निर्माण में 1.84 लाख का भुगतान फर्जी तरीके से करा लिया गया है क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने लेटर पैड पर पूरे साक्ष्य के साथ जिलाधिकारी प्रतिनिधि व जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की जाँच कराने की मांग की और कहा कि इनका वित्तीय पावर तब तक सीज किया जाय जब तक शिकायतों की पूरी जाँच नहीं हो जाती। बीडीसी सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द शिकायत पर विचार नहीं किया गया तो बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्य इस्तीफा देने के लिए मजबूर होंगे।