सत्यदेव पांडे
चोपन। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार को जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक सोनभद्र जिले के दुद्धी का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घरवालों को सूचना दी है। सहयात्रियों के मुताबिक स्लीपर बोगी में सफर कर रहे युवक की रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ गई औऱ रास्ते में उसकी मौत हो गई। यात्रियों की सूचना पर ट्रेन के

चोपन पहुंचने पर शव को नीचे उतारा गया। काफी मशक्कत से उसकी पहचान दुद्धि के सकलडीहा निवासी सोनू कुमार पुत्र राधे 22 वर्ष के रूप में हुई। चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घरवालों को सूचना दी गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal