पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।नायला ने दुबई में किया काशी का नाम रौशन
नायला को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्डस की तरफ से बेस्ट इंटर्नेशनल ब्राइडल मेकप आर्टिस्ट अवार्ड
वाराणसी 24 अगस्त। वाराणसी की नायला का सम्मान दुबई में दादा साहेब फाल्के आईकॉन अवार्ड फिल्म आर्गेनाइजेशन 2022 का आयोजन होटल हाफ्तुर ग्रांड रिर्साेट दुबई में आयोजित किया गया था। इस अवार्ड के लिए फिल्म जगत से बहुत से सेलेब्रिटीज़ आए हुए थे। वही वाराणसी की नायला जो कि Nayalasglitteryglam की ओनर और वाराणसी की पहली इंटर्नेशनल मेकप आर्टिस्ट को इस अवार्ड (Best International Bridal Makeup Artist-2022) से सम्मानित करने कि लिए चुना गया। इस अवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि याकुब मउसा जी थे जो कि दुबई के बहुत बड़े उद्योगपति और अब्दुलला ग्रुप के संस्थापक भी है और प्रहलाद मोदी जी जो कि माननीय प्रधानमंत्री के छोटे भाई हैं। इस अवार्ड शो के आयोजक कल्याण जी थे। नायला का शुरू में ही कहना था की वे वाराणसी के लिए कुछ करना चाहती हैं। दुबई से इस पुरस्कार को हमारे घर वाराणसी लाना अपने आप में गर्व की बात है। हम सभी श्रीमती नायला को हमें गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद देते हैं।
इससे पहले मल्लिका-ए-अवध श्वेता तिवारी जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ‘सीरियल निमकी’ मुखिया की अभिनेत्री भूमिका गुरुंग वाराणसी आईं और एक अच्छी मेकअप आर्टिस्ट की तलाश में यह नायला से मिली और उन्हें नायला का मेकअप बहुत ही पसंद आया। नायला को आयोजित कार्यक्रम में भूमिका गुरुंग एवं मल्लिका ए अवध श्वेता तिवारी जी द्वारा सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के सम्मान से सम्मानित भी किया गया। पिछले 7 वर्षों से दुबई में बसने और व्यवसाय करने वाली नायला हमेशा अपने शहर वाराणसी में व्यवसाय और लोकप्रिय होने का सपना देखती थी। नायला ने अपना ब्लॉग शुरू किया और लोगों ने बहुत प्यार दिखाया और इसके लिए उत्साहित भी किया। आखिरकार अपने सपने के लिए अपनी अच्छी तरह से विदेश में बसे हुए जीवन को छोड़ने का फैसला किया और वाराणसी में अपना बहुत ही सुंदर मेकअप स्टूडियो ओपन किया।
नायला
मेकप आर्टिस्ट