संवाददाता–संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। सदर ब्लाक राबर्ट्सगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिलथरी मे राशन के दुकानदार के चयन के लिए मंगलवार को खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक के लिए ग्राम प्रधान द्वारा गांव में पहले ही डुगी पिटवा कर लोगों को आमंत्रित करने का निर्देश दिया था। जिसमें ग्रामीणों के समक्ष राशन की दुकान के लिए दो लोग संजय मौर्या एवं महेंद्र यादव ने राशन की दुकान के लिए खुली बैठक में आवेदन किया। बैठक के दौरान पर्यवेक्षक श्यामधर और एवं उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को कोटेदारों के समर्थन के अनुसार दो ग्रुपों में खड़ा करते हुए गिनती कराई। जिसमें संजय मौर्या को 347 तथा महेंद्र यादव को 394 जनता का समर्थन मिला। इस तरह महेंद्र यादव ने संजय मौर्या को 47लोगो का

ज्यादा समर्थन प्राप्त कर पराजित कर दिया। सभी अधिकारियों की मौजूदगी में राशन की दुकानदार के लिए महेंद्र यादव के नाम का प्रस्ताव कर दिया गया। इस मौके पर प्रवेक्षक श्यामधर, ग्राम पंचायत अधिकारी सिलथरी मनोज कुमार दुबे, तथा चुनाव अधिकारी के रूप में राकेश कुमार द्विवेदी ग्राम पंचायत अधिकारी ओरगाई प, अजय कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी मारकुंडी, दिनेश गिरी ग्राम पंचायत अधिकारी कुसी, मौजूद रहे एवं ग्राम प्रधान सिलथरी अरविन्द सिंह तथा गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। चुर्क चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार मय फोर्स शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal