जगदीश/गिरीश तिवारी
डाला-सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड स्थित जंगल में अनियंत्रित पिकअप ने सड़क किनारे चर रहे बेजुबान पांच पशुओं को रौंद डाला। मौके पर 5 गोवंश की मौत हो गई। घटना में एक पशु चरवाहा बालक समेत पिकअप सवार वृद्ध आदमी घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 नं पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद लगभग दो बजे पिक अप पर सवार चालक व बच्चों समेत 6 लोग कही से दर्शन पूजन करने के बाद वापस रेणुकूट जा रहे थे कि जवारीडाडं स्थित वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर पिक अप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झुंड में चर रहे पशुओं को रौंदते हुए गड्ढे में गिरकर पलट गई।घटना में जहा पांच गोवंश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिकअप सवार लल्लन सिंह उम्र 70 वर्ष निवासी माया मंदिर के पीछे पिपरी व पशुपालक धन्नू निवासी पतगढी़ के साथ पशु चरा रहा उनका नाती सूरज उम्र 6 वर्ष पुत्र सुखलाल घायल हो गया। घटना के राहगीरों द्वारा पिक अप सवारों को सुरक्षित बाहर निकालकर इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पलट गए वाहन को खड़ा करा दिया और उसमें सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। पशुपालक धन्नु पुत्र स्वर्गीय नान्हक निवासी पतगढी़ ने बताया कि दो बैल दो गाय व एक बछड़े कि मौत हो गई है मरने वाली गायों में एक गाय बच्चा देने वाली थी घर परिवार व बच्चों को उम्मीद थी कि जल्द ही घर में दुध खाने को मिलेगा लेकिन इस घटना से पुरी उम्मीद पर पानी फिर गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal