घोरावल और कर्मा ब्लॉक के शिक्षक निपुण भारत मिशन के तहत होंगे प्रशिक्षित
रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल,(सोनभद्र)। विकास खण्ड घोरावल व करमा के शिक्षकों का निपुण भारत मिशन के चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ बीआरसी घोरावल में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बताते चलें कि इस समय पूरे भारत को निपुण बनाने के लिए निपुण भारत का एक राष्ट्रीय अभियान चल रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश ने 2025-26 तक उत्तर प्रदेश को निपुण बनाने का लक्ष्य लिया है। जिसके अन्तर्गत बालवाटिका से लेकर कक्षा तीन तक भाषा और गणित के निपुण लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं । उपजिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में
शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को निपुण बनाने हेतु जो अभियान चल रहा है, उसमें आपकी महती भूमिका है। मुझे उम्मीद है कि इस प्रशिक्षण से आपके शिक्षण विधियों में निखार आयेगा और इसका भरपूर उपयोग अपने बच्चों के साथ आप करके निपुण कक्षा, निपुण विद्यालय, निपुण ब्लाक ,निपुण जनपद बनाते हुए उत्तर प्रदेश को निपुण प्रदेश बनायेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण दो – दो के बैचों में पचास -पचास की संख्या में चार दिवसीय प्रशिक्षण है, जिसमें बालवाटिका से कक्षा तीन तक के बच्चों को भाषा और गणित में अपेक्षित दक्षतायें प्रदान कर निपुण प्रदेश बनाना है। हम अपने शिक्षकों की तरफ से यह प्रतिबद्धता जाहिर करते हैं कि विकास खण्ड घोरावल निर्धारित समय 2025-26 के छः महीने पूर्व निपुण ब्लाक का लक्ष्य हासिल कर लेगा। कार्यक्रम का संचालन एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने किया । प्रशिक्षक के रूप में एसआरजी संजय मिश्र, बिनोद कुमार, एआरपी अखिलेश सिंह, धर्मराज सिंह,अविनाश शुक्ल और मिथिलेश द्विवेदी उपस्थित रहे।