डाला (सोनभद्र)नगर क्षेत्र के नई बस्ती में श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व मनमोहक झांकी के बाद सोमवार को विशाल भंडारे के आयोजन किया गया। जंहा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के बाद दूसरे दिन राधा रानी, बजरंगबली आदि के स्वरूप कि मनमोहक झांकी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।समिति के अध्यक्ष गंगासागर ने बताया की जन्माष्टमी के बाद 20 अगस्त को भव्य झांकी कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार तदोपरान्त सोमवार को भगवान श्री कृष्ण की विधान के साथ पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर सुख समृद्धि की कामना की ।इस अवसर पर सुधीर सिंह, सुभाष पाल, अंशु पटेल, अनिकेत श्रीवास्तव, राकेश जयसवाल, प्रशांत पाल, अवनीश पांडे ,रजत, विकास जैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal